Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हीरोइन की सीनियर ब्रिगेड : एक्टिंग ‍रीप्ले को तैयार

हमें फॉलो करें हीरोइन की सीनियर ब्रिगेड : एक्टिंग ‍रीप्ले को तैयार

अगर कोई पूछे कि मिसेस नेने, मिसेस कपूर और मिसेस थडानी में क्या समानताएँ हैं...तो थोड़ी देर को ही सही कन्फ्यूजन तो होगा, लेकिन अगर इन मिसेसों के नाम जाहिर हो जाएँ तो चुटकी में कोई भी इन्हें पहचान लेगा। शायद पहचान का यही असर इन तमाम 'मिसेसों' को फिर से बड़े पर्दे की ओर खींच रहा है। माधुरी दीक्षित नेने, करिश्मा कपूर और रवीना टंडन थडानी जैसी कई अभिनेत्रियाँ एक बार फिर रूपहले पर्दे का रुख करने के लिए कमर कसकर तैयार हैं।

ND


अगर कोई पूछे कि मिसेस नेने, मिसेस कपूर और मिसेस थडानी में क्या समानताएँ हैं...तो थोड़ी देर को ही सही कन्फ्यूजन तो होगा, लेकिन अगर इन मिसेसों के नाम जाहिर हो जाएँ तो चुटकी में कोई भी इन्हें पहचान लेगा। शायद पहचान का यही असर इन तमाम 'मिसेसों' को फिर से बड़े पर्दे की ओर खींच रहा है। माधुरी दीक्षित नेने, करिश्मा कपूर और रवीना टंडन थडानी जैसी कई अभिनेत्रियाँ एक बार फिर रूपहले पर्दे का रुख करने के लिए कमर कसकर तैयार हैं।

विक्रम भट्ट की फिल्म 'डेंजरस इश्क' से कमबैक करने जा रहीं करिश्मा कपूर अपनी वापसी को लेकर बेहद उत्साहित हैं। वे इस फिल्म में रजनीश दुग्गल के अपोजिट होंगी। पाँच साल बाद फिर से कैमरे के सामने आने के लिए करिश्मा ने अपने लुक्स पर भी काम किया है। करिश्मा 'राउडी राठौर' में आइटम नंबर भी कर रही हैं। इसी तरह एक अदद बर्तन माँजने का साबुन, एक डिटरजेंट, बासमती चावल और एक इंटरनेशनल कॉस्मेटिक ब्रांड के साथ ही टीवी के डांस रियलिटी शो तक माधुरी ने वापसी की राह में सामने आए हर विकल्प को आजमाने का साहस दिखाया है।

बकौल माधुरी वे किसी भी अच्छी भूमिका के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तत्पर हैं। माधुरी जानती हैं कि ग्लैमर जगत में अभिनय क्षमता के साथ-साथ अच्छे संपर्क और सधा हुआ पीआर भी बेहद मायने रखता है। इसके चलते ही उन्होंने पति तथा बच्चों समेत पुनः स्वदेश आने जैसा बड़ा कदम उठाया है क्योंकि वे यहाँ रहकर ही इंडस्ट्री में क्रियाशील बनी रह सकती हैं।

माधुरी की पूर्ववर्ती नंबर वन श्रीदेवी भी कमबैक की चाह के चलते ही वजन घटाने से लेकर पीआर बढ़ाने तक पर काम कर रही हैं। हालाँकि श्रीदेवी के साथ एक बहुत बड़ा बैक सपोर्ट उनके पतिदेव बोनी कपूर हैं जो उन्हें लांच करने में आसानी से मदद कर सकते हैं और कर भी रहे हैं। फिलहाल श्रीदेवी गौरी शिंदे की फिल्म 'इंग्लिश-विंग्लिश' से वापसी का मूड बना रही हैं।

इसे चाहें तो ग्लैमर जगत का चमकीला सम्मोहन कह लें या फिर ऐश्वर्य और वैभव से भरी जिंदगी की लालसा... या चाहें तो शुद्ध रूप से अपने अंदर के कलाकार को संतुुष्ट करने की इच्छा भी कह सकते हैं। प्रशंसकों की भीड़, सेकंड्‌स में गुजरते दिनों की व्यस्तता, पर्दे की जादुई चादर की चमक और इन सबसे बढ़कर मनचाही चीज को चुटकी में पा लेने का अधिकार... ये तमाम चीजें छोड़कर कई अभिनेत्रियाँ बीच करियर में घर बसा लेती हैं या फिर कई बार करियर की नैया डोलते देख किसी करोड़पति-अरबपति व्यवसायी की अर्धांगिनी बन जाती हैं।

हिन्दी फिल्मों में नायिकाओं की संक्षिप्त पारी के चलते भी इस तरह के निर्णय अक्सर ले लिए जाते हैं। लेकिन घर-गृहस्थी में बसने के कुछ ही दिनों बाद रूपहले पर्दे की चमक उन्हें फिर से अपनी ओर खींचने लगती है और पहला मौका मिलते ही वे वापस ग्लैमर जगत की ओर लौटना चाहती हैं।

इस कड़ी में रवीना टंडन का नाम भी शुमार है। रवीना ने पिछले दिनों 'बुड्‌ढा होगा तेरा बाप' में आइटम नंबर करके अपनी वापसी की ओर इशारा किया है। हालाँकि उन्होंने इस आइटम नंबर को 'फ्रेंडली अपिरियंस' बताया, लेकिन वापसी के लिए उनकी इच्छा इससे स्पष्ट जाहिर होती है।

वहीं पिछले कुछ समय से फिल्मों से नदारद प्रीति जिंटा तथा दीया मिर्जा जैसी अभिनेत्रियाँ भी इसी श्रृंखला का हिस्सा हैं जो खुद ही फिल्म प्रोड्‌यूस करके अभिनय जगत में वापसी की कोशिश करने में जुटी हैं। अब इंडस्ट्री में हर कोई अमिताभ बच्चन तो हो नहीं सकता जो कमबैक के बाद पहले से भी ज्यादा सफलता पा जाए... न ही हर कोई काजोल हो सकता है जो चाहे जितने भी अंतराल के बाद आएँ, सफल हो जाती हैं।

एक महत्वपूर्ण तथ्य यह भी है कि आजकल अधिकांश सेलिब्रिटीज फिटनेस और लुक्स को लेकर न केवल सजग रहती हैं बल्कि योगा, व्यायाम तथा स्पेशल डाइट के जरिए अपने शरीर को दुरुस्त बनाए रखती हैं। इसके अलावा आजकल कई तरह की चिकित्सकीय पद्धतियों से भी चेहरे और शरीर को साँचे में बनाए रखना आसान हो गया है।

इन सबके चलते आजकल बॉलीवुड में न केवल हीरोइनों के रिटायरमेंट की उम्र बढ़ गई है बल्कि उनके लिए विज्ञापन और टीवी जैसे विकल्प भी खुले हुए हैं। यह भी गौरतलब है कि अब हॉलीवुड की तरह बॉलीवुड में भी नायिकाओं को लेकर विशेष भूमिकाएँ लिखने तथा लीक से हटकर फिल्में बनाने का चलन जोरों पर है। इसके कारण भी कई पुरानी हीरोइनों के लिए कमबैक करना सुविधाजनक हो गया है।

बहरहाल इन नामों के अलावा जूही चावला, तब्बू तथा सुष्मिता सेन जैसे नाम भी कमबैक की लिस्ट का हिस्सा हैं। खैर... जिन अभिनेत्रियों के पास संसाधनों का स्ट्रांग बैक सपोर्ट है उनके लिए कमबैक की राह बनिस्बत आसान है। हो सकता है कि वे वापसी में बहुत बड़ी सफलता पा लें या फिर एकदम नकार दी जाएँ।

भाग्यश्री जैसी कई अभिनेत्रियाँ ऐसी हैं जिन्हें कमबैक करने पर सफलता नहीं मिल पाई। हालाँकि वे अब भी संघर्षरत हैं लेकिन अक्सर ऐसे कमबैक में सफलता का मिलना भी संदिग्ध हो जाता है। साथ ही यह वापसी आपको दूसरों की शर्तों पर काम करने तथा कम से कम विकल्पों के भरोसे करनी पड़ती है। तो आने वाले दिनों में किसको क्या मिलेगा ये नसीब के साथ ही दर्शकों पर भी निर्भर करता है।

- रोहन शंकर


हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi