अगर कोई पूछे कि मिसेस नेने, मिसेस कपूर और मिसेस थडानी में क्या समानताएँ हैं...तो थोड़ी देर को ही सही कन्फ्यूजन तो होगा, लेकिन अगर इन मिसेसों के नाम जाहिर हो जाएँ तो चुटकी में कोई भी इन्हें पहचान लेगा। शायद पहचान का यही असर इन तमाम 'मिसेसों' को फिर से बड़े पर्दे की ओर खींच रहा है। माधुरी दीक्षित नेने, करिश्मा कपूर और रवीना टंडन थडानी जैसी कई अभिनेत्रियाँ एक बार फिर रूपहले पर्दे का रुख करने के लिए कमर कसकर तैयार हैं।
ND |
- रोहन शंकर