Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

धर्मेंद्र के भाई अजीत देओल का निधन

Advertiesment
हमें फॉलो करें dharmendra ajeet deol अजीत देओल  निधन
, शनिवार, 24 अक्टूबर 2015 (12:25 IST)
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल के पिता और फिल्म उद्योग जगत के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र के छोटे भाई अजीत सिंह देओल का यहां निधन हो गया।
 
ajit deol
पारिवारिक सूत्रों ने आज बताया कि अजीत काफी समय से बीमार थे। उन्होंने शुक्रवार की शाम करीब साढे छह बजे अंतिम सांस ली। रिपोर्ट के अनुसार, अजीत के 39 वर्षिय पुत्र अभय और अभिनेता सनी देओल उस समय मौजूद थे, जब उन्होंने आखिरी सांस ली। अजीत देओल अभिनेता और निर्देशक थे और बहुत सी पंजाबी फिल्मों का हिस्सा थे। खोटे सिक्के, मेहरबानी और बॉबी देओल की डेब्यू फिल्म बरसात, ऐसी हिन्दी फिल्में थीं जिनमें अजीत नजर आए थे।
 
अभिनेता-निर्देशक अजीत देओल कई पंजाबी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। उन्हें मुख्य रूप से ‘खोटे सिक्के’ (1974), ‘मेहरबानी’ (1982) और ‘बरसात’ (1995) जैसी हिंदी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
 
उनका अंतिम संस्कार शनिवार सुबह नौ बजे यहां उपनगर जुहू स्थित पवन हंस में किया गया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi