बॉलीवुडिया फिल्मों में हमेशा से दक्षिण की बिजलियां चमक-दमक बिखेरती रही हैं। इस लिहाज से अगर "तापसी पन्नू" को देखा जाए तो वाकई उनका चेहरा तो ग्लैमर जगत को चकाचौंध करने वाला है। दिल्ली की यह लड़की मॉडलिंग, मिस इंडिया (फ्रेश फेस) और दक्षिण भारतीय फिल्मों में सफलता पाने के बाद अब बॉलीवुड का रुख कर रही है। डेविड धवन द्वारा बनाए जा रहे "चश्मेबद्दूर" के रीमेक में तापसी हीरोइन होंगी।
तेईस साल (जैसा कि बताया गया है) की तापसी ने बहुत कम समय में दक्षिण भारतीय फिल्म जगत में बहुत नाम कमाया है। उनकी एक फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार तो मिले ही हैं। इस फिल्म में उनके काम को भी बहुत सराहा गया है।
कहा जा रहा है कि डेविड धवन चश्मेबद्दूर के रीमेक में किसी नए और मासूम चेहरे की तलाश में थे और तापसी को देखते ही उन्होंने अपनी तलाश को विराम दे दिया। इस फिल्म में तापसी रंग दे बसंती फेम सिद्धार्थ की हीरोइन होंगी।
वैसे फिल्मों और ग्लैमर जगत में आने से पहले तापसी एक दक्ष सॉफ्टवेयर इंजीनियर रही हैं। तापसी ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के बाद नौकरी में आने के कुछ ही दिनों में मॉडलिंग की ओर कदम बढ़ा लिए थे। हालांकि तब तक एक्टिंग को लेकर उनके मन में कोई विचार नहीं था।
बकौल तापसी-"मैं तो फुल टाइम मॉडल बनना चाहती थी। मैं एक्टिंग भी कर सकती हूं यह बात तो मेरे दिमाग में आई ही नहीं। लेकिन धीरे-धीरे मैंने महसूस किया कि मॉडलिंग मेरे लिए उबाऊ काम साबित हो रही है। मैं एक जैसे पोज देते-देते थक गई थी। साथ ही मुझे यह भी लगा कि मुझे फेम भी कम मिल रही है। तब मुझे फिल्मों में आने का खयाल आया। फिल्मों के जरिए न केवल आप कई सारे लोगों से मिलते हैं बल्कि आपको देश-विदेश घूमने और जानने का मौका भी मिलता है। यही नहीं फिल्मी करियर रोज नई चुनौतियों से भरा होता है। यहां आप हमेशा अलग भूमिका में होते हैं। बस इसी वजह से मैंने इसे अपना लिया।"
तापसी का झक गोरा रंग दक्षिण भारतीय दर्शकों के साथ ही नायकों को भी मोह रहा है। कहा जाता है कि कई हीरो उन्हें अपनी फिल्म में बतौर हीरोइन चाहते हैं लेकिन तापसी के अनुसार वे उन्हीं रोल्स को तवज्जो दे रही हैं जो उन्हें चुनौतीपूर्ण लगते हैं।
तापसी का मानना है कि दक्षिण भारतीय फिल्मों में विभिन्ना तरह की अच्छी भूमिकाएं करके वे काफी कुछ सीख भी रही हैं और अपनी अभिनय क्षमता को भी मांज रही हैं। यह सब बॉलीवुड में उनके काम आएगा। जानकारों के अनुसार डेविड धवन की इस खोज से चश्मेबद्दूर के प्रोड्यूसर इतने खुश हुए कि उन्होंने हाथोंहाथ तापसी को और दो फिल्मों के लिए साइन कर लिया।
खांटे पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखने वाली तापसी ने पहले दक्षिण की फिल्मों में नाम कमाया और अब बॉलीवुड में कदम रख रही हैं। तापसी ने कोलावेरी फेम "धनुष" के साथ ही दक्षिण भारतीय फिल्मों के स्थापित सितारे मैमूटी के साथ काम करने का मौका पाया है। वे बॉलीवुड में काम को लेकर बेहद उत्साहित हैं। देखना है कि बॉलीवुड में वे कितनी सफल हो पाती हैं।