Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बिपाशा बसु की ख्वाहिश क्या शाहरुख पूरी करेंगे?

हमें फॉलो करें बिपाशा बसु की ख्वाहिश क्या शाहरुख पूरी करेंगे?
बिपाशा बसु 'जोड़ी ब्रेकर्स' से बॉलीवुड में एक तरह से अपनी दूसरी पारी शुरू करने जा रही हैं। साल की शुरुआत में आई 'प्लेयर्स' के पिटने के बाद उनकी अब 'जोड़ी ब्रेकर्स' से उम्मीदें बढ़ गई हैं। इस फिल्म में वे आर. माधवन के साथ पहली बार नजर आएँगी।

2012 में अपनी एक और फिटनेस डीवीडी लाँच करने की भी बिपाशा की योजना है। 'सिंगुलरिटी', 'राज 3डी', 'रेस 2' और 'घायल रिटर्न्स' बिपाशा की आने वाली फिल्में होंगी। यानी जॉन अब्राहम से ब्रेकअप के बाद बिपाशा ने सारी पुरानी बातों को भुलाते हुए अपना ध्यान पूरी तरह फिल्मों की ओर केन्द्रित कर लिया है।

बिपाशा ने अब तक के अपने करियर में रोमेंटिक, हॉरर, थ्रिलर और यहां तक कि कॉमेडी फिल्में भी की हैं। 'राज' हॉरर फिल्म थी तो वहीं 'एतबार' थ्रिलर। 'ऑल द बेस्ट' उनकी हिट कॉमेडी रही है। 'अजनबी', 'रेस' और 'प्लेयर्स' एक्शन थ्रिलर थीं। अब बिपाशा रोमेंटिक कॉमेडी मूवी में काम करना चाहती हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि उनमें वे ऑनस्क्रीन अच्छा रोमेंस कर सकती हैं।

PR


100 साल तक फिट रहना चाहती हैं
फिल्में, ब्रेकअप और पैचअप के अलावा उनकी फिटनेस के बारे में भी बॉलीवुड के गलियारों में अक्सर बातें होती हैं। दरअसल बिपाशा भी उन हीरोइनों में से एक हैं, जो अपनी फिटनेस को लेकर कुछ ज्यादा ही सजग हैं। बिपाशा कहती हैं कि कड़ी मेहनत ही मेरी फिटनेस का राज है।

बिपाशा 100 सालों तक फिट और तंदुरुस्त रहना चाहती हैं। इसके लिए वे जिम में खूब वर्कआउट करती हैं, खूब पानी पीती हैं और भोजन में भरपूर प्रोटीन लेती हैं। जंक फूड खाने से बचती हैं। बिपाशा ने 2010 'लव योरसेल्फ' नाम से अपनी फिटनेस डीवीडी लाँच की थी। यानी वे खुद अब फिटनेस गुरु बन चुकी हैं।

हेल्थ में निवेश
बिप्स खुद फिट रहने के साथ ही सेट पर अपने को-स्टार्स को भी फिट रहने के टिप्स देती हैं। बिपाशा कहती हैं कि मैं अपना बहुत ख्याल रखती हूं। खुद को बहुत प्यार करती हूं। मुझे लगता है कि जिस तरह हम रिश्तों में, करियर में, प्रॉपर्टी में निवेश करते हैं, उसी तरह अपनी हेल्थ में भी हमें निवेश करना चाहिए अन्यथा बाकी सारी चीजों में समय और पूँजी के निवेश का कोई फायदा नहीं रह जाएगा।

100 से ज्यादा दोस्त
यूँ बिपाशा बातूनी तो नहीं हैं, पर उन्हें लोगों के साथ घुलना-मिलना, उनसे बातें करना बड़ा अच्छा लगता है। यानी वास्तविक जिंदगी में वे बहिर्मुखी किस्म की हैं। बिपाशा बताती हैं कि मेरे बहुत-से दोस्त हैं, शायद 100 के लगभग और ये कोई आभासी दुनिया के नहीं, बल्कि वास्तविक दुनिया के हैं। जब वे शहर में नहीं होती हैं तो अपने दोस्तों को बहुत मिस करती हैं।

साफ-सफाई करना पसंद
दोस्तों के अलावा बिपाशा अपनी बहन के बच्चों के साथ भी समय बिताना पसंद करती हैं। घर पर होने पर बिपाशा घर की साफ-सफाई भी करती हैं। उन्हें इस काम में कोई हिचक या शर्म महसूस नहीं होती। वे कहती हैं, 'मुझे तो इस काम में भी बड़ा मजा आता है।'

समुंदर का किनारा
बिपाशा को खुद को किसी काम में उलझाए रखना भाता है। वे किताबें पढ़ने और टीवी देखने का भी शौक रखती हैं। हालाँकि उन्हें यह सब करने का बमुश्किल समय मिल पाता है। इन शौकों के अलावा बिपाशा यात्राओं को लेकर भी दीवानी हैं। खाली समय में किसी नई जगह की खोज करना उन्हें बेहद लुभाता है। खासतौर से समुद्र किनारे उन्हें पसंद हैं।

जल्दी पूरी होगी ख्वाहिश
बिपाशा को शाहरुख खान के साथ अब तक किसी फिल्म में काम करने का मौका नहीं मिला है, सो उनकी ख्वाहिश है कि वे एक बार किंग खान के साथ काम करें, उन्हें पूरी उम्मीद है कि उनकी यह ख्वाहिश जल्द ही पूरी हो जाएगी।

- वैशाली श्रीवास्तव


हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi