Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अक्षय और रोहित शेट्टी की होगी तीसरी जंग

Advertiesment
हमें फॉलो करें अक्षय कुमार
बॉलीवुड एक ऐसी जगह है जहां हर कोई अपना अस्तित्व बनाए रखने के लिए कुछ भी कर सकता है। फिर चाहें सितारों को एक दूसरे का आमना-सामना ही क्यों ना करना पड़े। बॉलीवुड में अक्षय और शाहरूख की फिल्मों चर्चा पहले से ही गर्मा चुकी है क्योंकि इन दोनों ही सुपरसितारों की फिल्में ईद के मौके पर टकराएंगी।

परंतु अक्षय की ‘वंस अपोन ए टाइम इन मुंबई अगेन’ और शाहरूख की ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के बीच एक खास कनेक्शन भी है और वो है ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के निर्देशक रोहित शेट्टी। जी हां, इस बार अक्षय की जंग शाहरूख से ही नहीं बल्कि रोहित से भी है। खास बात तो यह है कि रोहित और अक्षय के बीच यह जंग तीसरी बार होगी। इससे पहले भी अक्षय और रोहित की फिल्में रिलीज के समय एक दूसरे से टकरा चुकी हैं। 2009 में अक्षय की फिल्म ‘ब्लू’ तथा रोहित शेट्टी की फिल्म ‘ऑल द बेस्ट’ रिलीज हुई थी। इस जंग में रोहित ने बाजी मार ली थी।
PR
PR

रोहित की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है उनकी इस फिल्म में शाहरूख के साथ दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में हैं। वहीं अक्षय की फिल्म में इमरान खान, सोनाली बेंद्रे तथा अन्य कलाकार हैं। रिलीज से पहले ही दोनो फिल्में काफी चर्चा में है

2009 में फिल्म ‘ऑल द बेस्ट’ को दर्शकों ने सिर आंखों पर लिया था वहीं अक्षय की फिल्म ‘ब्लू’ बुरी तरह से पीट गई थी। यही हाल वर्ष 2010 में भी हुआ जहां रोहित शेट्टी की फिल्म ‘गोलमाल 3’ 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई वहीं अक्षय की ‘एक्शन रिप्ले’ ने सिनेमाघरो में पानी तक नहीं मांगा।
खिलाड़ी कुमार 2012 में भी अपनी फिल्म ‘खिलाड़ी 786’ को दीवाली पर रिलीज करना चाहते थे परंतु जब उन्होंने देखा कि शाहरूख की ‘जब तक है जान’ और अजय की ‘सन ऑफ सरदार’ पहले से टकराने को तैयार है तो अक्षय ने अपनी फिल्म को बाद में रिलीज करने का निर्णय लिया।

परंतु इस ईद पर रोहित और अक्षय दोनो की ही फिल्में एक ही दिन टकराने वाली हैं। अब देखना यह है कि क्या इस बार रोहित हैट्रिक मार पाएंगे या फिर अक्षय, रोहित को मात देंगे।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi