Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अक्षय की जिद!

हमें फॉलो करें अक्षय की जिद!
IFM
लगातार हिट फिल्म देने के बाद अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्मों के प्रति बेहद सावधान हैं।

वे यह बात अच्छी तरह समझते हैं कि लोगों की अपेक्षाएँ उनकी फिल्मों से बढ़ गई हैं, लेकिन अक्षय की यह जागरुकता ‘एट बाय टेन’ के निर्माताओं को भारी पड़ सकती है।

सूत्रों के मुताबिक अक्षय कुमार चाहते हैं कि इस फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग दोबारा की जाए। फिल्म का एक अहम हिस्सा कनाडा में फिल्माया गया था। इस शेड्यूल में कई तरह की गड़बडि़याँ हुई थीं।

अक्षय को शू‍ट किया गया यह हिस्सा पसंद नहीं आया और वे नए सिरे से इस हिस्से को फिल्माने के पक्ष में हैं। अगर यह शूटिंग फिर से की गई तो फिल्म ओवर बजट का शिकार हो जाएगी।

पहले इस फिल्म का ‘तस्वीर’ नाम सोचा गया था, जिसे बदलकर बाद में ‘एट बाय टेन’ कर दिया गया। फिल्म का निर्देशन नागेश कुकुनूर कर रहे हैं और आयशा टाकिया इस फिल्म में अक्षय की नायिका बनी हैं। फिल्म के वर्ष के अंत तक प्रदर्शित होने की संभावना है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi