अक्षय कुमार ने फैसला किया है कि वे चंडीगढ़ के पास स्थित रंजीतपुरा गाँव में बच्चों के लिए एक स्कूल खोलेंगे। इस छोटे-से गाँव में कोई ढंग का स्कूल नहीं है। इस वजह से वहाँ के बच्चे बजाय स्कूल जाने के खेतों में काम करते हैं और उनके माँ-बाप भी इस ओर ध्यान नहीं देते।
अक्षय इस गाँव में ‘नमस्ते लंदन’ की शूटिंग के दौरान गए थे। उस गाँव में कुछ दिनों तक शूटिंग चली थी और उसी दौरान अक्षय का ध्यान गाँव वालों की इस समस्या की ओर गया।
अक्षय ने तब कहा था कि वे स्कूल खोलने में मदद करेंगे। अक्षय के जाने के बाद गाँव वालों को लगा कि अक्षय इस बात को भूल गए होंगे। लेकिन एक वास्तविक हीरो की तरह अक्षय को अपनी बात याद है और वे अब इस दिशा में उचित कदम उठाने जा रहे हैं।