Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अध्ययन का दर्द

Advertiesment
हमें फॉलो करें अध्ययन का दर्द
PR
पिछले सप्ताह प्रदर्शित ‘हाल-ए-दिल’ का बॉक्स ऑफिस पर परिणाम पहले शो के बाद ही आ गया। फिल्म घटिया बनी थी और इसका डूबना निश्चित था। फिल्म फ्लॉप होने के बाद मीनमेख निकाले जाते हैं।

इस फिल्म के जरिए तीन नए कलाकारों ने अपना करियर शुरू किया है। जिनमें निर्माता कुमार मंगत की बेटी अमृता और शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन प्रमुख हैं। फिल्म की निराशाजनक रिपोर्ट ने शेखर को आहत किया है।

शेखर सुमन का मानना है कि उनके बेटे की भूमिका खराब थी और उसके साथ धोखा हुआ है। सीधे-सीधे उन्होंने फिल्म के निर्माता कुमार मंगत पर हमला किया है। उधर कुमार मंगत का कहना है कि अध्ययन की भूमिका पर कैंची नहीं चलाई गई है और यह बात वो जानता है।

इस फिल्म के प्रदर्शित होने के पूर्व अध्ययन ने बड़े-बड़े दावे किए थे। उनके मुताबिक इससे बेहतर शुरुआत उनकी हो ही नहीं सकती थी। वगैरह-वगैरह। अब जनता ने अपना फैसला सुना दिया है तो उनकी बोलती बंद हो गई और मैदान उनके पापा ने संभाल लिया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi