Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अनुपम खेर का बैंड-बाजे के साथ स्वागत

Advertiesment
हमें फॉलो करें अनुपम खेर का बैंड-बाजे के साथ स्वागत
IFM
अनुपम खेर यह क्षण शायद ही भूल पाएँगे। 26 मई को वे वाल्ट डिज़नी प्रोडक्शन की ‘ज़ोक्कोमॉन’ की शूटिंग में हिस्सा लेने पहुँचे तो 100 बच्चों के साथ पूरी यूनिट ने बैंड-बाजे के साथ अनुपम का स्वागत किया।

अनुपम कहते हैं ‘मुझे मुंबई में ‘सारांश’ के प्रदर्शित होने के 25 वर्ष पूरे होने पर आयोजित होने वाले प्रीमियर शो में जाना था। मैंने ‘ज़ोक्कोमॉन’ की यूनिट को जाते समय मजाक में कहा था कि जब मैं वापस आऊँ तो म्यूजिकल बैंड के साथ मेरा स्वागत होना चाहिए। मुझे नहीं पता था कि वे इसे गंभीरता से लेंगे। उन्होंने पुणे से एक बैंड बुलवा कर रखा था। जैसे ही मैं लोकेशन पर पहुँचा तो बैंड बजना आरंभ हो गया।‘

इस स्वागत से अनुपम अभिभूत हो गए और उन्हें शब्द नहीं सूझ रहे थे। यही नहीं, खुशी के मारे वे रोने लगे। ‘फिल्म में ‍काम कर रहे सारे बच्चों ने मुझे पार्टी कैप पहनाई, केक काटा गया और गाने गाए। यह देख मैं खूब रोया। उनका इतना प्यार देख मैं सोच में पड़ गया कि क्या मैं इस लायक हूँ।‘

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi