Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आदित्य चोपड़ा की आग

Advertiesment
हमें फॉलो करें आदित्य चोपड़ा की आग
PR
बॉलीवुड में इन दिनों ‘टशन’ को ‘आदित्य चोपड़ा की आग’ नाम से पुकारा जा रहा है। पिछले वर्ष ‘रामगोपाल वर्मा की आग’ प्रदर्शित हुई थी और जिसे वर्ष की सबसे खराब फिल्म कहा गया था। उसी तर्ज पर ‘टशन’ को यह नया नाम दिया गया है।

रामगोपाल वर्मा का कहना है कि उन्हें अब जाकर ‘आग’ फिल्म के लिए बधाइयाँ मिल रही हैं। लोगों के अनुसार ‘टशन’ देखने के बाद उन्हें ‘आग’ एक क्लासिक फिल्म लग रही है।

वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ‘आग’ देखने के बाद लगा था कि इससे बुरी फिल्म शायद ही कोई बनाएगा, लेकिन आदित्य ने यह रेकॉर्ड एक वर्ष से कम समय में तोड़ दिया है।

इस फिल्म ने आदित्य की प्रतिष्ठा को धक्का पहुँचाया है। मल्टीप्लेक्स मालिकों से भी उन्हें समझौता करना पड़ा। आदित्य यह सब कुछ भूलकर ‘रब ने बना दी जोड़ी’ पर ध्यान देना चाहते हैं, जिसमें शाहरुख खान नायक हैं। वे आठ वर्ष बाद कोई फिल्म निर्देशित करेंगे।

आदित्य के लिए ‘चक दे इंडिया’ वाले शिमीत अमीन भी फिल्म बनाने वाले हैं। खबर है कि यशराज फिल्म्स क्रिकेट पर आधारित एक फिल्म भी बनाएगा, जिसकी पटकथा लिखी जा रही है। इसमें रानी मुखर्जी क्रिकेट खेलती हुई नजर आएँगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi