Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इमरान हाशमी को पकड़ेंगे संजय दत्त

Advertiesment
हमें फॉलो करें करण जौहर
IFM
करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स के लिए रेंसिल डिसिल्वा ने ‘कुरबान’ नामक फिल्म बनाई थी, जिसमें सैफ अली खान और करीना कपूर की जोड़ी नजर आई थी। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म के असफल रहने के बाद भी करण ने रेंसिल को दूसरा अवसर दिया है। रेंसिल की नई फिल्म का नाम तो अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन कलाकारों का चयन हो गया है। फिल्म में इमरान हाशमी, संजय दत्त, कंगना, नेहा धूपिया और रणदीप हुड़ा नजर आएंगे।

संजय दत्त एक कॉप की भूमिका निभाएंगे जो इमरान और उसकी गैंग को पकड़ने के लिए निकला है। संजय वाला रोल पहले अनिल कपूर निभाने वाले थे, लेकिन उनके हटने के कारण संजय को लिया गया है।

वैसे संजू बाबा धर्मा प्रोडक्शन्स के ‘अग्निपथ’ के बाद चहेते कलाकार बन गए हैं। संजय ने ‍अग्निपथ में कांचा चीना का रोल शानदार तरीके से निभाया था। नेहा, इमरान, कंगना और रणदीप पहली बार धर्मा प्रोडक्शन्स के साथ काम करेंगे। फिल्म की शूटिंग पहले जुलाई से शुरू होने वाली थी, लेकिन अब ये सितंबर से शुरू होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi