धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी की लाड़ली बेटी ईशा देओल रविवार 12 फरवरी को सगाई करने जा रही है। भरत तख्तानी के साथ पिछले कुछ महीनों से वे डेटिंग कर रही हैं। हेमा मालिनी के घर पर खास मेहमानों के बीच सगाई होगी।
WD
कुछ महीनों पहले ईशा और भरत के रोमांस को लेकर चर्चाएं हुई थीं। ईशा और भरत ने अपने रिश्ते को छिपाने की पूरी कोशिश की, लेकिन बात सामने आ ही गई थी। तब कहा गया था कि ‘टेली मी ओ खुदा’ के बाद दोनों अपने रिश्ते को नेक्स्ट लेवल पर ले जा सकते हैं।
दरअसल ‘टेल मी ओ खुदा’ के जरिये हेमा मालिनी ने ईशा को उसके करियर में एक और अवसर दिया। यदि फिल्म कामयाब होती तो हो सकता था कि ईशा-भरत की सगाई कुछ दिनों टल जाती, लेकिन फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई। इसके बाद ईशा ने मान लिया कि उनके करियर में दम नहीं बचा है, लिहाजा उन्होंने सगाई करने का फैसला कर गृहस्थ जीवन की ओर एक कदम बढ़ा लिया है।