Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एकता कपूर पर लगा 30 करोड़ की चोरी का आरोप

Advertiesment
हमें फॉलो करें एकता कपूर
बॉलीवुड में इन दिनों एक चर्चा बेहद सुर्खियां बटोर रही है। छोटे पर्दे की महारानी तथा बड़े पर्दे पर हिट फिल्में देने वाले बालाजी प्रोडक्शन हॉउस की मालकिन एकता कपूर चोर बन चुकी है। जी हां, सरकारी आला अफसरों ने एकता के घर तथा अन्य जगहों पर छापे मारें। जहां से उन्हें चौंकाने वाली जानकारियां प्राप्त हुई

PR
PR


टीवी सीरियल और फिल्म निर्माता एकता कपूर की 30 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति का पता चला है। एकता के सात लॉकरों का पता भी चला है। हालांकि इन लॉकरों में कितनी संपत्ति है, इसका पता नहीं चल सका है। एकता ने विदेशों में शूटिंग पर मिली आयकर छूट का ब्यौरा भी नहीं दिया है। आयकर विभाग के करीब 100 अधिकारियों ने एकता के आवास समेत उनके पिता जितेंद्र तथा भाई तुषार कपूर के घर पर भी छापे मारे थे।

हाल ही में रिलीज हुई एकता की फिल्म ‘एक थी डायन’ और फिल्म ‘शूट आऊट एट वडाला’ को लेकर हुए कैश ट्रांजेक्शन के चलते आयकर विभाग ने यह कार्रवाई की। सूत्रों के अनुसार बीते छह साल में कंपनी के विभिन्न प्रोजेक्टस के प्रोडक्शन के दौरान यह टैक्स चोरी की गई है। यहां तक कि कंपनी द्वारा खरीदी और बेची गई सं‍पत्ति भी मौजूदा रेट के मुताबिक नहीं थी और कंपनी के खाते में कम मुनाफा दिखाने के मकसद से लैंड डेवलपमेंट लागत भी कम कर दी गई थी।

इससे पहले जनवरी 2011 में बॉलीवुड की स्टार्स प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के छापे सुर्खियों में रहे। अक्टूरबर 2010 में आयकर विभाग के अधिकारियों ने दिवंगत फिल्ममेकर यश चोपड़ा, प्रोड्यूसर साजिद नाडियावाला और बाबा फिल्म्स के प्रोपराइटर गोवर्धन तनवानी के घर और दफ्तरों पर छापे मारे थे। गौरतलब है कि फिल्मी दुनिया में अथाह पैसा है और इस जगत से जुड़ी हस्तियों पर आयकर विभाग की नजर हमेशा बनी रहती है।

एकता कपूर बालाजी फिल्म्स की ज्वाखइंट मैनेजिंग डायरेक्टर हैं जो कंपनी का क्रिएटिव एवं प्रोडक्शन का काम देखती हैं। उन्होंने आयकर अधिकारियों को बताया कि वह कंपनी के वित्तीय प्रबंधन से ताल्लुक नहीं रखती हैं तथा उन्होंने कहा कि उनका काम केवल फिल्में तथा धारावाहिक बनाना है।

सूत्रों का कहना है कि एकता की कंपनी यह रकम और जुर्माने की राशि जमा करने को राजी हो गई हैं।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi