sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एजेंट विनोद लेगा करीना कपूर का सहारा

Advertiesment
हमें फॉलो करें एजेंट विनोद
WD

आमतौर पर हीरो ओरिएंटेड मूवी हो और खासतौर पर उसमें एक्शन हो तो फिल्म के प्रचार में पूरी तरह से हीरो को ही महत्व मिलता है। प्रोमो और पोस्टर में वह छाया रहता है। हीरोइन इक्का-दुक्का सीन में दिखती हैं। वो भी इसलिए ताकि लोगों को पता चल जाए कि इस फिल्म में ये हीरोइन हैं। लेकिन एक्शन मूवी ‘एजेंट विनोद’ के प्रचार में करीना कपूर को भी महत्व दिया जाएगा और उनकी लोकप्रियता को भुनाने की कोशिश भी की जाएगी।

करीना कपूर बड़ा सितारा हैं। सौ करोड़ क्लब में उनकी सर्वाधिक चार फिल्में शामिल हैं। पहले लगा कि ‘एजेंट विनोद’ की पब्लिसिटी में संभवत: उन्हें महत्व नहीं दिया जाए, लेकिन फिल्म से जुड़े लोग इस बात को गलत बताते हैं।

फिल्म से जुड़े एक शख्स का कहना है ‘करीना इतनी बड़ी स्टार हैं और उनकी लोकप्रियता का फायदा न उठाया जाए तो यह सरासर बेवकूफी होगी। भले ही यह एक्शन मूवी है, लेकिन इसमें करीना महज शो पीस नहीं हैं। फिल्म की कहानी में उनका भी अहम किरदार है। साथ ही उनके हीरो सैफ अली खान हैं जो रियल लाइफ में करीना कपूर के बॉयफ्रेंड हैं। सैफ का बैनर करीना का ही बैनर है। वे अपने बैनर में महत्वहीन रोल कैसे कर सकती हैं।'

फिल्म में करीना के कई लुक हैं। आने वाले दिनों में इनकी झलक देखने को मिलेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi