Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऐश्वर्या-अभिषेक के बीच रोमांस नहीं है

Advertiesment
हमें फॉलो करें ऐश्वर्या-अभिषेक सरकार राज
IFM
6 जून को ‘सरकार राज’ प्रदर्शित होने जा रही है और बच्चन परिवार इस फिल्म का मुख्य आकर्षण है। अमिताभ, अभिषेक और ऐश्वर्या इस फिल्म में प्रमुख भूमिकाएँ निभा रहे हैं।

‘सरकार’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी, इस वजह से दर्शकों को इस फिल्म से भी आशाएँ हैं। इस फिल्म की कहानी ‘सरकार’ से बिलकुल अलग है, सिर्फ पात्र वही हैं।

आमतौर पर रोमांटिक किरदार निभाने वाली ऐश्वर्या राय इस फिल्म में बिलकुल अलग तरह की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म के निर्देशक रामगोपाल वर्मा का कहना है कि ‘सरकार राज’ का प्रमुख आकर्षण ऐश्वर्या राय हैं। उनका किरदार बेहद सशक्त है और दर्शकों ने अब तक ऐश्वर्या को इस रूप में नहीं देखा होगा।

ऐश और अभिषेक की जोड़ी होने की वजह से दर्शक यह उम्मीद नहीं करें कि उन्हें दोनों के बीच रोमांस देखने को मिलेगा। ‘सरकार राज’ की कहानी में रोमांस की कोई गुंजाइश नहीं है और वैसे भी अभिषेक के किरदार की शादी पहले ही तनीषा से हो चुकी है।

रवि काले, गोविंद नामदेव, विक्टर बैनर्जी, सुप्रिया पाठक और सयाजी शिंदे फिल्म के अन्य कलाकार हैं। रामगोपाल वर्मा की प्रतिष्ठा इस फिल्म के जरिए दाँव पर लगी हुई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi