Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कंगना की नाराजगी को अफवाह बता रहे हैं संजय

Advertiesment
हमें फॉलो करें कंगना

मुंबई के अंडरवर्ल्ड डॉन ‘मान्या सुर्वे’ के जीवन पर आधारित फिल्म ‘शूटआउट एट वडाला’ के निर्देशक संजय गुप्ता ने कंगना रनौत से जुड़ी सभी अफवाहों को खारिज कर दिया है। माना जा रहा था कि फिल्म की मुख्य अभिनेत्री कंगना नाराजगी की वजह से फिल्म के प्रमोशंस में शामिल नहीं हो रही हैं।

IFM


संजय ने बताया कि कंगना से जुड़ी सभी बातें अफवाहों से ज्यादा कुछ नहीं हैं। खबरों में था कि कंगना का मानना है कि प्रियंका चोपड़ा और सनी लिओन को आगे लाने के लिए उन्हें फिल्म से अलग-थलग कर दिया गया है। कंगना इस बात से खफा थीं कि प्रियंका और सनी के आइटम सांग्स को ज्यादा पब्लिसिटी दी जा रही है।

फिल्म में प्रियंका ने जहां ‘बबली बदमाश’ गाने पर आइटम सांग किया है वहीं सनी ने भी ‘ओ लैला’ पर एक आइटम नम्बर प्रस्तुत किया है। इन दोनों आइटम सांग्स के अलावा फिल्म में सोफी चौधरी ने भी ‘आला रे मान्या’ पर धमाकेदार आइटम नम्बर पेश किया है।

कंगना की इस नाराजगी पर निर्देशक संजय गुप्ता ने मीडिया पर ही इल्जाम लगाना शुरू कर दिए। उन्होंने कहा कि यह सब कुछ मीडिया का किया धरा है।

खबरों में यह भी है कि फिल्म के प्रमोशंस और म्यूजिक लांच के वक्त इसकी तीनों अभिनेत्रियां हर कार्यक्रम में शामिल रहीं परंतु, कंगना ऎसे किसी कार्यक्रम में नजर नहीं आईं। कंगना के इस रवैए की वजह उनकी नाराजगी बताई जा रही थी।

संजय ने कहा कि अगर कंगना को किसी भी तरह की नाराजगी है तो उनकी नाराजगी जरूर दूर की जाएगी। लेकिन जब तक वे मुझसे बात शेयर नहीं करतीं तब तक मैं कोई प्रतिक्रिया देकर इस अफवाह को ज्यादा महत्व नहीं देना चाहता।

मुंबई के अंडरवर्ल्ड पर आधारित फिल्म शूटआउट एट वडाला में कंगना, गैंगस्टर मानया सुर्वे का रोल कर रहे जॉन अब्राहम की प्रेमिका के रोल में नजर आएंगी। फिल्म में अनिल कपूर, तुषार कपूर, मनोज बाजपेई और सोनू सूद प्रमुख किरदार निभाएंगे।

संजय ने सत्य घटना पर आधारित इस फिल्म में कंगना के काम की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि मुझे कंगना पर गर्व है। मैं फिल्म में उनके परफार्मेंस से बेहद खुश हूं। कंगना ने फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है। इस फिल्म में कंगना एक नए रूप में नजर आएंगी।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi