किक फिल्म के निर्देशन की कमान अब शिरीष कुंदर के हाथों से साजिद नाडियाडवाला ने ले ली है और अब तक निर्माता के रूप में कई फिल्म बना चुके साजिद पहली बार कोई फिल्म निर्देशित करेंगे। सलमान के लिए हीरोइन की तलाश की जा रही है और सूत्रों के मुताबिक दीपिका पादुकोण का दावा सबसे मजबूत नजर आ रहा है।
IFM |