कैटरीना कैफ : शीला के बाद मुन्नी!
वर्ष 2010 में मलाइका अरोरा खान ने मुन्नी बनकर अपने जलवे दिखाए थे तो कैटरीना कैफ ने शीला के जरिये धमाल मचाया था। सुपरहिट फिल्म दबंग का दक्षिण भारतीय रीमेक बन रहा है और फिल्म के निर्माता चाहते हैं कि ‘मुन्नी बदनाम हुई’ गाना कैटरीना कैफ पर फिल्माया जाए। फिलहाल कैटरीना ने न हां कहा है और न ही ना।
दबंग का रिमेक बना रहे निर्माता-निर्देशक का मानना है कि मुन्नी यदि मलाइका की बजाय कैटरीना को बनाया जाए तो यह बात उनकी फिल्म के लिए फायदेमंद साबित होगी। दक्षिण भारत में मलाइका की बजाय कैटरीना कैफ ज्यादा लोकप्रिय हैं।सूत्रों के मुताबिक कैटरीना इस प्रस्ताव को लेकर असमंजस में हैं। वे पहले ही कह चुकी हैं कि आइटम सांग करने में उनकी कोई रूचि नहीं है। हाल ही में बॉडीगार्ड फिल्म के लिए आइटम सांग उन्होंने सलमान खान के कहने पर ही किया।साथ ही कैटरीना इस बात को भी भूली नहीं है कि जब दबंग और तीस मार खां रिलीज हुई थी, तो मुन्नी और शीला के बीच काफी तुलना की गई थी। दोनों में से कौन-सा गीत बेहतर है, किसने बेहतर डांस किया है, कौन सेक्सी लग रही है, जैसी बातें हुई थीं। ऐसे में मुन्नी का गाना कैटरीना कैफ करना शायद ही पसंद करें क्योंकि दोनों मुन्नियों में भी तुलना की जाएगी।