Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कैटरीना कैफ ‘सीता और गीता’ के रीमेक में!

Advertiesment
हमें फॉलो करें कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ सुपरहिट फिल्म ‘सीता और गीता’ के रीमेक में हेमा मालिनी वाले रोल में दिखाई देंगी। कैटरीना का भी डबल रोल होगा। धर्मेन्द्र वाली भूमिका अक्षय कुमार और संजीव कुमार वाले रोल में अभय देओल नजर आएंगे।

WD


सूत्रों का कहना है कि ‘सीता और गीता’ के रीमेक की योजना अरसे से बन रही है, लेकिन फिल्म के राइट्स बेचने को लेकर सिप्पी परिवार में खूब घमासान हुई, इसलिए रीमेक की योजना अधर में लटक गई। अब सिप्पी परिवार ने मामला सुलझा लिया है और फिल्म का रीमेक जल्दी शुरू होगा।

1973 में रिलीज हुई सीता और गीता के निर्माता जी.पी. सिप्पी थे, जबकि निर्देशन रमेश सिप्पी ने किया था। यह नायिका प्रधान फिल्म थी और हेमा मालिनी ने सीता और गीता दोनों का रोल निभाया था। सीता एक सीधी-सादी लड़की है तो गीता तेज-तर्रार।

webdunia
PR
बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई और इसके गाने आज भी सुने जाते हैं। हेमा मालिनी की यादगार फिल्मों में से यह एक मानी जाती है। उनका पंखे पर बैठने वाला सीन भी बहुत लोकप्रिय हुआ। बाद में इस फिल्म के तर्ज पर कई फिल्मों का निर्माण हुआ, जिसमें से एक चालबाज भी है, जिसमें श्रीदेवी ने डबल रोल किया था।

वायकॉम 18 और सुनील बोहरा सीता और गीता का रीमेक बनाना चाहते हैं। उन्होंने कैटरीना कैफ को इसके लिए राजी किया। कैटरीना यह रोल निभाने के लिए तुरंत तैयार हो गई क्योंकि इसमें एक्टिंग का काफी स्कोप है।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi