यश चोपड़ा के बेटे आदित्य चोपड़ा ने एक निर्माता-निर्देशक के रूप में अपनी पहचान बना ली है, लेकिन यश के छोटे बेटे उदय चोपड़ा कुछ खास हासिल नहीं कर पाए। उनकी अभिनय में रूचि देख यशराज फिल्म्स ने कुछ फिल्में बनाईं, लेकिन उदय को कोई फायदा नहीं पहुँचा।
यश और आदित्य अभी भी कोशिशों में लगे हुए हैं। खबर है कि उदय को लेकर आदित्य चोपड़ा एक फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं। इस फिल्म के निर्देशन का भार जुगल हंसराज को सौंपा जाएगा।
फिलहाल जुगल एनिमेशन फिल्म ‘रोड साइड रोमियो’ में व्यस्त हैं, जो दिवाली पर प्रदर्शित होने वाली है। इस फिल्म के प्रदर्शित होने के बाद उदय वाली फिल्म की घोषणा की जाएगी।
उदय को यह मान लेना चाहिए कि एक स्टार बनने की काबिलियत उनमें नहीं है। भारत के सबसे बड़े फिल्म निर्माता का साथ होने के बावजूद वे अब तक अपनी पहचान नहीं बना पाए हैं, इससे बड़ा सबूत और क्या चाहिए।