Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्लासिक कॉमेडी ‘चुपके चुपके’ का बनेगा रीमेक

Advertiesment
हमें फॉलो करें क्लासिक कॉमेडी फिल्म चुपकेचुपके
ऋषिकेश मुखर्जी द्वारा निर्देशित बॉलीवुड फिल्म ‘चुपके-चुपके’ का रीमेक बनने जा रहा है। रिमेक फिल्म बना रहे निर्देशक उमेश शुक्ला ने बताया कि फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है और अगले साल तक इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी।

उमेश शुक्ला ने बताया कि फिल्म को लेकर बात चल रही है। अभी यह शुरुआती चरण में है। उन्होंने कहा कि फिल्म की टीम के साथ मीटिंग हुई है परंतु अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। खबरों में है कि फिलहाल उमेश अभिषेक बच्चन को लेकर किसी फिल्म में व्यस्त हैं।

बॉलीवुड में इन दिनों पुरानी फिल्मों को नए ढंग से पेश करने का चलन बढ़ गया है। नई कहानी और कंसेप्ट की कमी के चलते निर्माता-निर्देशक अब बॉलीवुड की पुरानी हिट फिल्मों का रीमेक बनाने लग गए हैं। पुरानी फिल्मों की कहानी को नए तड़के के साथ पेश करना अब फायदे का सौदा बनता जा रहा है। मशहूर कॉमेडी फिल्म ‘चुपके चुपके’ में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, शर्मिला टेगोर और जया बच्चन ने मुख्य किरदार निभाए थे।

1975 में आई इस फिल्म में ओम प्रकाश, डेविड और कॉमेडियन असरानी ने भी यादगार रोल किया था। फिल्म के कलाकारों और स्क्रीप्ट ने मिलकर प्यारे मोहन और मालिक के बीच हिन्दी-अंग्रेजी की लड़ाई से कॉमेडी का ऎसा अद्भुत जादू पैदा किया जिसे आज भी पसंद किया जाता है।

उमेश ने कहा कि मुझे फिल्म का आइडिया बहुत अच्छा लगा। हमें स्क्रीप्ट पर काफी काम करने की जरूरत है। उन्होंने फिल्म को रीमेक मानने से इंकार करते हुए कहा कि नई फिल्म में कहानी को नए रूप में पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि इस फिल्म में शरमन जोशी, धर्मेंद्र की जगर और मनीष पॉल अमिताभ के किरदार में नजर आएंगे। हालांकि उमेश ने इसे अफवाह करार देते हुए कहा कि फिलहाल हम स्क्रीप्ट पर काम कर रहें हैं और अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi