Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गिप्पी - 14 साल की लड़की की कहानी

Advertiesment
हमें फॉलो करें गिप्पी
करण जौहर के प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर है कि उनकी की आने वाली फिल्म ‘गिप्पी’ को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 10 मई को रिलीज होने वाली इस फिल्म का डिजिटल ट्रेलर और पोस्टर जारी किया जा चुका है। बतौर निर्देशक करण जौहर की फिल्म को दर्शक हमेशा से पसंद करते आए हैं। बताया जा रहा है कि करण की आने वाली फिल्म ‘गिप्पी’ उनकी बाकी रोमांटिक और पारिवारिक कहानी वाली फिल्मों से बिल्कुल अलग होगी।

PR


करण मानते हैं कि इस फिल्म की किरदार गुरप्रीत कौर उर्फ गिप्पी की कहानी, कई लोगों को अपनी कहानी सी लगेगी। वे मानते हैं कि यह एक नई तरह की फिल्म है और इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिलेगा। इसकी कहानी करण को उनके बीते दिनों की याद दिलाती है।

करण की फिल्म गिप्पी धर्मा प्रोड्क्शंस के सबसे महंगे प्रोजेक्ट्स में से एक बताई जा रही है। इसकी निर्देशक सोनम नायर हैं जिन्होंने इससे पहले अयान मुखर्जी के साथ ‘वेक अप सिड’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है।

फिल्म की कहानी एक 14 साल की लड़की गिप्पी की है जिसका दिल स्कूल के एक हॉट लड़के पर आ जाता है। फिल्म में दिल्ली के कई नए चेहरों को मौका दिया गया है।

फिल्म की स्क्रिप्ट के बारे में करण ने कहा कि जब आयन ने मुझे स्क्रिप्ट पढ़ने को कहा तो स्क्रिप्ट मुझे बहुत अच्छी लगी और हमने अगले दिन फिल्म बनाने का निर्णय ले लिया। करण कहते हैं कि दर्शक फिल्म के किरदार गिप्पी को खुद से जुड़ा हुआ महसूस करेंगे। छोटी फिल्मों के लिए ज्यादा प्लानिंग की जरूरत होती है। इस फिल्म के लिए हमने बहुत मेहनत की है।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi