Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जन्मदिन के दिन आमिर कह रहे हैं ‘सत्यमेव जयते’

Advertiesment
हमें फॉलो करें आमिर खान
PR


बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान आज 47 साल के हो गए। जन्मदिन के दिन आमिर टेलीविजन के लिए बनने वाले अपने पहले टीवी शो की शूटिंग कर रहे हैं। इस कार्यक्रम से वह टेलीविजन के पर्दे पर पहली बार उतर रहे हैं। यह शो स्टार प्लस चैनल पर मई के अंत में शुरू होगा। इस कार्यक्रम का नाम ‘सत्यमेव जयते’ है।

आमिर ने कहा, ‘‘मैं आज जन्मदिन पर भी इस टीवी शो की शूटिंग कर रहा हूं। दुर्भाग्य से मैं अपने परिवार के साथ अपना जन्मदिन नहीं मना पाऊंगा। आमतौर पर मैं पूरी कोशिश करता हूं कि मैं इस दिन अपने परिवार के साथ रहूं, लेकिन मैं इस शो को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित हूं।’’

आमिर ने कहा, ‘‘स्टार प्लस की टीम और हम सभी लोग कुछ अलग करने की कोशिश कर रहे हैं। हम इस कार्यक्रम पर पिछले दो सालों से लगे हुए हैं। यह एक महत्वाकांक्षी परियोजना है।’’ आमिर ने बताया कि यह कार्यक्रम जल्द ही शुरू होगा और 13 हफ्तों तक चलेगा। इस कार्यक्रम के लिए उन्होंने देश के अलग अलग हिस्सों का दौरा किया।

आमिर अपने प्रशंसकों की शुभकामनाओं और प्यार से अभिभूत हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जन्मदिन हर साल आता है, मुझे लगता है कि हर दिन इतने ही महत्व का होना चाहिए। मैं इस सफलता, प्यार और सम्मान के लिए ईश्वर को धन्यवाद देता हूं। व्यक्तिगत जीवन में, मैं अपने परिवार के नए सदस्य, हमारे बेटे आजाद, के आने पर खुश हूं।’’ आमिर ने कहा कि वह परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने की कोशिश करेंगे। वह अपने प्रियजनों का उनके समर्थन और प्रेम के लिए शुक्रिया अदा करते हैं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi