जॉन और निशिकांत कामत ‘फोर्स’ के बाद फिर साथ
‘फोर्स’ के बाद निर्देशक निशिकांत कामत एक बार फिर से अभिनेता जॉन अब्राहम के साथ फिल्म बनाने को तैयार हैं। एक्शन फिल्में पसंद करने वालो के लिए यह निशिकांत का एक तोहफा होगा। पूरे दो सालों बाद जॉन और निशिकांत की जोड़ी फिर से अपने दर्शकों के लिए एक्शन का तड़का लाने को तैयार है। जॉन ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि फिल्म ‘फोर्स’ के बाद हम दोनों एक ऐसी कहानी की तलाश में थे जो संतोषजनक हो। हमें ऐसी कहानी मिली और हमने फैसला किया कि इस कहानी को एक्शन थ्रिलर का रूप दिया जाएगा। जॉन का कहना है कि फोर्स की कहानी को दर्शकों ने जिस तरह सराहा था उससे हमें अपने आने वाले प्रोजेक्टस के लिए काफी प्रोत्साहन मिला है। फिल्म निर्देशक निशिकांत ने इस चर्चा को आगे बढ़ाते हुए कहा कि पूरे दो सालों बाद जॉन और मुझे कुछ ऐसा मिला है जिस पर काम करने को लेकर हम काफी उत्सुक और रोमांचित हैं।उन्होंने बताया कि जॉन की फैन फालोइंग को ध्यान में रखते हुए यह फिल्म एक एक्शन फिल्म होगी। इस फिल्म में एक बार फिर दर्शकों को जॉन के हैरान कर देने वाले स्टंट्स तथा एक्शन दृश्य देखने को मिलेंगे। यह फिल्म अगले वर्ष तक शुरू की जाएगी।