नंदना-रणदीप की फिल्म को मिला खरीददार
नंदना सेन और रणदीप हुडा को लेकर केतन मेहता ने ‘रंग रसिया’ नामक फिल्म बनाई है। जिसे पूरा हुए अरसा हो गया, लेकिन अब तक यह फिल्म सिनेमाघरों का मुंह नहीं देख पाई। अब इसे खरीददार मिल गया है और अक्टोबर में यह फिल्म रिलीज हो सकती है। इस फिल्म को अंग्रेजी में ‘कलर्स ऑफ पेशन’ के नाम से रिलीज किया जाएगा। केतन मेहता जो दाम चाहते थे, वो उन्हें पिछले दो वर्ष से नहीं मिल रहे थे। केतन भी झुकने को तैयार नहीं थे। आखिरकार एक कंपनी आगे आई और उसने इस फिल्म के वितरण के अधिकार खरीद लिए। फिल्म में रणदीप और नंदना के बीच कई हॉट सीन है। नंदना का मानना है कि यह फिल्म बतौर अभिनेत्री उन्हें स्थापित करने में मदद करेगी।