sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नरगिस फखरी : शाहिद कपूर की नई गर्लफ्रेंड!

Advertiesment
हमें फॉलो करें नरगिस फखरी
करीना कपूर ने शाहिद कपूर को जब से छोड़ा है तब से उनका नाम कई बालाओं से जुड़ा है। बिपाशा बसु, विद्या बालन, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा समय-समय पर शाहिद की लाइफ में आईं, लेकिन प्यार की राह में उनका साथ लंबे समय तक नहीं चला। शायद करीना को अब तक शाहिद भूला नहीं पाए हैं और इन हीरोइनों में भी उन्होंने करीना की छवि देखने की कोशिश की हो।

PR


बहरहाल अब शाहिद के दिल में रॉकस्टार गर्ल नरगिस फखरी के एंट्री लेने की खबर बॉलीवुड में गूंज रही है। इस बात की कानाफूसी पिछले महीने ही शुरू हो गई थी जब शाहिद ने अपना जन्मदिन गोआ में बिकनी गर्ल्स के बीच मनाया था।

webdunia
PR


शाहिद के कई दोस्त मुंबई से वहां पहुंचे थे। दोस्तों आने के पहले शाहिद और नरगिस वहां जा पहुंचे थे और इससे उनके बीच कुछ पकने की खबरों को बल मिला। फिल्म इंडस्ट्री के सूत्रों के मुताबिक बात दोस्ती से आगे बढ़ चुकी है। शाहिद और नरगिस एक-दूसरे को पसंद करने लगे हैं। हालांकि शाहिद इस रिश्ते को छिपाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बात बाहर आ ही गई। देखने वाली बात यह है कि शाहिद और नरगिस का रोमांस कितने दिनों तक चलता है।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi