नरगिस फखरी : शाहिद कपूर की नई गर्लफ्रेंड!
करीना कपूर ने शाहिद कपूर को जब से छोड़ा है तब से उनका नाम कई बालाओं से जुड़ा है। बिपाशा बसु, विद्या बालन, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा समय-समय पर शाहिद की लाइफ में आईं, लेकिन प्यार की राह में उनका साथ लंबे समय तक नहीं चला। शायद करीना को अब तक शाहिद भूला नहीं पाए हैं और इन हीरोइनों में भी उन्होंने करीना की छवि देखने की कोशिश की हो।
बहरहाल अब शाहिद के दिल में रॉकस्टार गर्ल नरगिस फखरी के एंट्री लेने की खबर बॉलीवुड में गूंज रही है। इस बात की कानाफूसी पिछले महीने ही शुरू हो गई थी जब शाहिद ने अपना जन्मदिन गोआ में बिकनी गर्ल्स के बीच मनाया था।