ind-pak crisis

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नहीं चलेगी ‘गजिनी स्टाइल’

Advertiesment
हमें फॉलो करें नहीं चलेगी ‘गजिनी स्टाइल’
IFM
फिल्म ‘गजिनी’ के लिए आमिर ने नई हेअर स्टाइल अपनाई है, जिसमें उन्होंने अपने बालों को बेहद छोटा कर लिया है। आमिर की यह स्टाइल युवाओं को काफी पसंद आई और वे भी उसे अपनाने लगे हैं।

कॉलेज जाने वाले युवा तो इस स्टाइल के दीवाने हैं। बंगलुरु में कई विद्यार्थियों ने इस स्टाइल को अपनाया। जब ढेर सारे आमिर खान दिखाई देने लगे तो मैनेजमेंट ने हुक्म जारी कर दिया कि इस हेअर स्टाइल वाले को कॉलेज में घुसने नहीं दिया जाएगा।

अब इस हेअर स्टाइल में क्या खराबी है, यह समझ के परे है। क्या इससे पढ़ाई करने में बाधा पहुँचती है। क्या यह अच्छी नहीं लगती है? ऐसे कई सवाल विद्यार्थियों ने पूछे हैं। पिछले दिनों एक लड़के को इंटरव्यू के दौरान इसलिए बाहर कर दिया गया था क्योंकि वह आमिर वाली हेअर स्टाइल में इंटरव्यू देने पहुँच गया था।

खबर है कि कॉलेज के कई अधिकारियों ने आमिर से अपील की है कि वे युवाओं को सलाह दे कि वे ऐसी हेअर स्टाइल ना अपनाएँ। आमिर शायद ही ऐसा करें क्योंकि वे एक सितारे हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग उनका अनुसरण करें।

युवाओं द्वारा सितारों की हेअर स्टाइल अपनाना कोई नई बात नहीं है। वर्षों से ऐसा चला आ रहा है। कई नायक और नायिकाओं की नकल युवा वर्ग ने की है। ‘तेरे नाम’ के बाद सड़क पर सलमानों की बहार आ गई थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi