करोड़ों दिलों की धड़कन बन चुकी कैटरीना कैफ को अब तक आपने सीधी-सादी मासूम ग्लैमर डॉल के रूप में ही देखा होगा पर यशराज फिल्म की नई फिल्म मेरे ब्रदर की दुल्हन में कैटरीना एक अनोखे और बिंदास अन्दाज में नजर आने वाली हैं।
बेपरवाह और हिप हॉप अंदाज में कैट इस फिल्म में बीड़ी फूंकती, पुलिस से भिड़ती एक विद्रोही बाला के किरदार में हैं। गौरतलब है कि कैटरीना इन दिनों वेरायटी वाले रोल कर रही हैं। राजनीति में एक सभ्रांत महिला नेता के रोल के बाद तीसमार खां में शीला की जवानी में लटके झटकों से दर्शकों को हिला दिया और जिंदगी न मिलेगी दोबारा में दिल की बात सुनने वाली लैला ने पहली बार रितिक के साथ ऑन स्क्रीन लिपलॉक किया है।
तो क्या यह माना जाए कि कैटरीना अपनी बार्बी डॉल छवि से बाहर आने के लिए छटपटा रही है।