पार्टनर का सीक्वल शुरू करना चाहते हैं सलमान खान
पार्टनर के सीक्वल की बातें तभी शुरू हो गई थीं जब पार्टनर हिट हुई थी। 2007 में रिलीज हुई इस फिल्म को डेविड धवन ने निर्देशित किया था और सलमान-कैटरीना-गोविंदा-लारा ने लीड रोल निभाए थे। खुद सलमान भी चाहते थे कि पार्टनर का सीक्वल बनाया जाए। निर्देशक डेविड धवन ने उन्हें कई स्क्रिप्ट दिखाई जो सलमान को पसंद नहीं आई। हारकर डेविड ने दूसरी फिल्मों पर ध्यान देना शुरू कर दिया। अब सलमान ने इस प्रोजेक्ट में फिर रूचि दिखाई है और डेविड को कहा है कि पार्टनर का सीक्वल शुरू किया जाए। डेविड इस समय स्क्रिप्ट को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं और संभव है कि अगले वर्ष से पार्टनर 2 की शूटिंग शुरू हो। कैटरीना कैफ सीक्वल में नजर नहीं आएंगी और उनकी जगह जरीन खान को लिए जाने की चर्चा है।