प्रियंका और कंगना साथ में नहीं करेंगी कृष 3 का प्रचार
प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनोट के बीच मनमुटाव ‘फैशन’ के जमाने से चला आ रहा है। हाल ही में दोनों ने ‘कृष 3’ में साथ काम किया है, हालांकि दोनों के बीच फिल्म में दृश्य नहीं के बराबर हैं। वे साथ में काम तो नहीं करना चाहती थीं, लेकिन इतना बड़ा बैनर और हीरो को देख वे अपने आपको रोक नहीं पाईं। दिवाली पर यह फिल्म रिलीज होने वाली है और इसका जोरदार प्रमोशन 20 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। ऐसे समय दोनों की दुश्मनी सतह पर आ गई है। सूत्रों के मुताबिक प्रियंका ने अपने आपको बड़ी हीरोइन मानते हुए कंगना के साथ फिल्म प्रमोशन करने से इंकार कर दिया है। उन्होंने फिल्म के निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन को साफ-साफ कह दिया है कि वे एक ही प्लेटफॉर्म पर कंगना के साथ फिल्म का प्रमोशन नहीं करेंगी। टीवी चैनल पर भी जिस शो में कंगना और प्रियंका अलग-अलग जाकर अपनी फिल्म का प्रचार करेंगी। राकेश रोशन दोनों के बीच सुलह कराने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बात नहीं बन पा रही हैं। देखना ये है कि सुपरहीरो रितिक रोशन इस स्थिति से कैसे निपटते हैं।