बिग बॉस शुरू होने वाला रहता है और पूनम पांडे का नाम चर्चा में आ जाता है। यह कहानी पिछले तीन-चार वर्षों से दोहराई जा रही है। कभी पैसों को लेकर अड़चन आ जाती है तो कभी पूनम जिद कर बैठती है कि बाथरूम में कैमरे लगाए जाएं। चर्चाओं में इस साल भी पूनम का नाम है, लेकिन उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वे बिग बॉस में हिस्सा नहीं ले रही हैं। वे व्यस्त हैं। उनकी व्यस्तता कहां है ये सभी को मालूम है। 'नशा' इतनी बुरी पिटी कि अब कोई निर्माता नशे में भी पूनम को साइन नहीं करे। संभव है कि इस वर्ष बिग बॉस वालों ने पूनम के नाम पर विचार ही नहीं किया हो इसलिए चर्चाओं को हवा देने के लिए उन्होंने इस तरह की बातें करना शुरू कर दी हो।