फिल्म निर्माता रतन जैन 1992 में बनी अक्षय कुमार अभिनित सुपरहिट फिल्म ‘खिलाड़ी’ का सीक्वल बनाने की योजना बना रहे हैं। खबर मिली है कि इस सीक्वल फिल्म में रतन ने अक्षय कुमार को नहीं बल्कि किसी नवागत अभिनेता को लेने का मन बना लिया है।
अब्बास-मस्तान के निर्देशन में बनी हिट फिल्म खिलाड़ी में अक्षय कुमार ने लीड रोल किया था और आयशा जुल्का व दीपक तिजोरी ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई थी।सीक्वल की घोषणा करते हुए रतन जैन ने कहा कि मैंने 1990 में फिल्में बनाना शुरू किया जिस वजह से युवा दर्शक मुझे जानते हैं। हम नए कंसेप्ट पर फिल्में बनाने की कोशिश कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि रीमेक का तो पता नहीं लेकिन हम खिलाड़ी के सीक्वल की योजना बना रहे हैं। फिलहाल स्क्रीप्ट पर काम चल रहा है। इस फिल्म में हम किसी नवागत अभिनेता को मौका दे सकते हैं।