Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बिपाशा बसु डर गई थीं!

Advertiesment
हमें फॉलो करें बिपाशा
IFM
कश्मीर में ‘लम्हा’ की शूटिंग के दौरान उपस्थित भीड़ को देख बिपाशा डर गईं और उन्होंने शूटिंग करने से इंकार किया। होटल आकर पैकिंग की और फ्लाइट पकड़कर मुंबई चली आईं।

बिपाशा को खतरनाक माने जाने वाले इलाकों में शूटिंग करना कभी रास नहीं आया। जॉन अब्राहम जब अफगानिस्तान में ‘काबुल एक्सप्रेस’ की शूटिंग कर रहे थे, तब वहाँ पर भी खतरा था। भारत में बिपाशा को जॉन की बेहद चिंता रहती थी और वे अक्सर जॉन को फिल्म छोड़ने के लिए कहती थी।

शूटिंग स्थल पर मौजूद सूत्रों के मुताबिक बिपाशा उस दिन भीड़ का रुख देख डर गई और निर्माता-निर्देशक से सलाह लिए बगैर ही उन्होंने कश्मीर छोड़ने का निर्णय ‍ले लिया। जब बिपाशा की बात निर्देशक राहुल ढोलकिया, निर्माता बंटी वालिया तक पहुँची तो वे हैरान रह गए।

राहुल ने बिपाशा को समझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वे नहीं मानीं। बिपाशा की सुरक्षा के लिए पूरा इंतजाम किया गया था, लेकिन बिपाशा उससे खुश नहीं थी। शूटिंग के दौरान जब बिपाशा ने सुरक्षा में लगे लोगों को असहाय देखा तो वे समझ गई कि वहाँ पर शूटिंग करना खतरे से खाली नहीं है।

राहुल ढोलकिया की फिल्म को इससे निश्चित रूप से नुकसान पहुँचेगा और दूसरी जगह उन्हें एक बार फिर नए सिरे से शूटिंग की तैयारियाँ करना पड़ेंगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi