Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बिपाशा बसु : सेक्सी शब्द से चिढ़

Advertiesment
हमें फॉलो करें बिपाशा
IFM

बिपाशा बसु को लगने लगा है कि सेक्सी छवि की वजह से उनके अभिनय पर कोई गौर नहीं करता है। उन्होंने ‘कॉरपोरेट’ और ‘गोल’ जैसी फिल्मों में उम्दा अभिनय किया, लेकिन जब लोगों से उनके अभिनय के बारे में पूछा तो जवाब मिलता है ‘आप बड़ी सेक्सी लगी।‘

सेक्सी शब्द सुन-सुनकर बिपाशा बोर हो गई हैं। वे चाहती हैं कि उनके अभिनय की भी चर्चा की जाए। ‘पंख’, ‘लम्हा’ और ‘शबचरित्रो काल्पनिक’ जैसी फिल्में वे इसीलिए कर रही हैं कि उन्हें भी बेहतर अभिनेत्री कहा जाए।

बॉलीवुड की नायिकाएँ अजीब हैं। फिल्मों में जब वे कदम रखती हैं तो सेक्सी दिखने का कोई अवसर वे नहीं छोड़ती। उन्हें जब सेक्सी कहा जाता है तो उनके चेहरे पर लंबी मुस्कान फैल जाती है। जब थोड़ी सफल फिल्में उनके खाते में जमा हो जाती हैं तो वे ‘सेक्सी’ शब्द से चिढ़ने लगती हैं। बिपाशा भी इसकी अपवाद नहीं हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi