श्रेयस बुरे आदमी बनना चाहते हैं। रीयल लाइफ में नहीं, बल्कि रील लाइफ में। श्रेयस का मानना है कि उन्होंने फिल्मों में अच्छे और सीधे-सादे आदमी के किरदार बहुत निभा लिए हैं। अब वे कुछ अलग करना चाहते हैं। वे एक ऐसी फिल्म करना चाहते हैं जिसमें शुरुआत से लेकर तो अंत तक वे अपने खलनायकी के तेवर दिखा सकें। शायद कोई निर्माता श्रेयस को लेकर उनकी इच्छा पूरी करे।