sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बेगानी पार्टी में दीया दीवानी

Advertiesment
हमें फॉलो करें दीया मिर्जा
उत्तर भारत के गांव देहातों में जब भी ब्रह्मभोज होता है तो उसे बिना कुदुओं के आए पूरा नहीं माना जाता। कुदुआ एक देशज शब्द है और इसके मायने अक्सर उन लोगों से लगाए जाते हैं जो इन बड़े आयोजनों में बिना बुलाए आ जाते हैं। अंग्रेज उन्हे गेट क्रैशर्स कहते हैं।
WD

लेकिन गेट क्रैशर्स और कुदुआ में थोड़ी भिन्नता ये है कि गेट क्रैशर्स के पहचान में आते ही उन्हे बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है जबकि कुदुआ के पहचान में आने के बाद भी उनके सम्मान में कोई कमी नहीं आने दी जाती।

खबरी को पिछली बार शारजाह में सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग में उर्वशी शर्मा के वहां बिना बुलाए पहुंच जाने की बात पता चली थी। लेकिन सलमान खान ने उन्हे भी इज्जत बख्शी। पर मायानगरी का हर इंसान सलमान सा दिलदार कहां होता है? गुरुवार की रात मुंबई के हयात होटल में दीया मिर्जा के साथ जो हुआ उसे वो अरसे तक याद रखेंगी।

क्रिकेट के खेल को करोड़ों का सहारा देती रही कंपनी ने अब अमेरिका की नामी कंस्ट्रक्शन कंपनी से हाथ मिलाया। जब पूरा कार्यक्रम खत्म हो गया तो फोटोग्राफरों के सामने एकदम से चमकीं दीया मिर्जा। किसी ने उनके कान में जाकर धीरे से कहा, ये फिल्मी इवेंट नहीं है और आप निकल लें तो बेहतर। थोड़ी देर बाद मैडम होटल की लॉबी में दिखीं और सबकी नजरें बचाते हुए बाहर हो लीं।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi