बेचारे रणदीप हुड़ा। सुबह-सुबह परेशान हो गए। उनके फोन और मोबाइल लगातार घन-घनाने लगे। फोन उठाया तो यार-दोस्त और प्रशंसकों ने जन्मदिन की बधाई देना शुरू कर दी। रणदीप ने कैलेंडर देखा तो आज 19 तारीख थी, जबकि रणदीप का जन्मदिन तो कल यानी की 20 अगस्त को है।
इस गड़बड़ी की वजह है एक मशहूर वेबसाइट, जिस पर रणदीप का जन्मदिन 19 अगस्त अंकित किया हुआ है। इसको आधार बनाकर कई अखबार और पत्रिकाओं ने रणदीप के जन्मदिनांक 19 अगस्त छाप दी। लोगों ने इन्हें पढ़कर रणदीप को बधाई दे डाली।
रणदीप के प्रचारक डेल भगवागर ने इस बारे में वेबसाइट को सुधार के लिए लिखा है, लेकिन इसका फायदा तो अगले वर्ष होगा। रणदीप अब कल धूमधाम से जन्मदिन मनाएँगे।