बॉक्स ऑफिस पर बॉस का पहला दिन
अक्षय कुमार जैसे स्टार और ईद की छुट्टी होने के नाते से बॉलीवुड के लोग ‘बॉस’ से बड़ी उम्मीद लगाए बैठे थे। ये माना जा रहा था कि फिल्म के कलेक्शन पहले दिन बीस करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकते हैं। कुछ ट्रेड पंडितों ने गणना शुरू भी कर दी थी, लेकिन पहले दिन के कलेक्शन उम्मीद से बहुत कम निकले। फिलहाल सही आंकड़ा तो नहीं आया है लेकिन ये चौदह करोड़ रुपये के आसपास का होगा। फिल्म को सिंगल स्क्रीन में तो अच्छा रिस्पांस मिला है, लेकिन मल्टीप्लेक्स में कलेक्शन बहुत कम है। कल सुबह के शो में लगभग तीस से चालीस प्रतिशत लोग थे और अक्षय कुमार की फिल्में इससे बेहतर ओपनिंग लेती आई हैं। शाम तक थोड़ा सुधार हुआ, लेकिन मल्टीप्लेक्सेस के कलेक्शन में खास इजाफा नहीं हुआ। ‘बॉस’ के लिए आने वाले दिन बेहद महत्वपूर्ण हैं और फिल्म की शुरुआत को देखते हुए बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं की जा सकती है। जहां तक दर्शकों की प्रतिक्रियाओं का सवाल है तो पसंद और नापसंद करने वालों की संख्या लगभग बराबर है। बॉस कैम्प ने पहले दिन के कलेक्शन को देखते हुए अपने तर्क दिए हैं। उनका कहना है कि ईद की छुट्टी के दिन भी कई प्राइवेट ऑफिस और स्कूल खुले रहते हैं, लिहाजा छुट्टी का इतना फायदा फिल्म को नहीं मिला। शाम के शो में कलेक्शन की कमी का दोष भारत-ऑस्ट्रेलिया के रोमांचक क्रिकेट मैच को दिया गया।