Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बॉम्बे टॉकीज़ के लिए पहली बार साथ में थिरकेंगे 20 सितारे

Advertiesment
हमें फॉलो करें बॉम्बे टॉकीज
PR


बॉलीवुड के इतिहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा है जहाँ 20 प्रसिद्ध सितारे एक साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे। ये नजारा सभी को जल्द ही बॉम्बे टॉकीज़ में नजर आएगा। असल में फिल्म के एक गाने में ये सभी कलाकार थिरकते हुए दिखेंगे। इस गीत के बोल हैं - 'अपना बॉम्बे टॉकीज़', जिसे संगीत दिया है अमित त्रिवेदी ने और इस गाने को कोरियोग्राफ किया है वैभवी मर्चेन्ट ने। इसकी शूटिंग मुंबई के एशियाटिक पुस्तकालय में हुई है।

बॉम्बे टॉकीज़ के इस गीत में जो 20 कलाकार मौजूद हैं, वे हैं- अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, श्रीदेवी, आमिर खान, शाहरुख खान, फरहान अख्तर, दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, शाहिद कपूर, करीना कपूर, सैफ अली खान, इमरान खान, सोनम कपूर, रणवीर सिंह, जूही चावला, विद्या बालन, रानी मुखर्जी और करिश्मा कपूर।

बॉम्बे टॉकीज़ को 4 नामी निर्देशकों ने मिल कर बनाया है- ज़ोया अख्तर, अनुराग कश्यप, करण जौहर और दिबाकर बनर्जी ने। चारों निर्देशक अपनी-अपनी शैली में फिल्म बनाने में माहिर हैं। फिल्म में चारों निर्देशकों ने अपनी अपनी लघु फिल्म निर्देशित की है। हर फिल्म में अलग-अलग कलाकार हैं। बॉम्बे टॉकीज़ असल में एक ट्रिब्यूट है हिन्दी सिनेमा को उसके 100 वर्ष पूरे होने पर।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi