Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ब्रूना बनेंगी सलमान की नायिका!

हमें फॉलो करें ब्रूना बनेंगी सलमान की नायिका!
IFM
सलमान खान अपनी ‍फिल्म ‘वीर’ को लेकर खासे उत्साहित हैं। इस फिल्म का निर्देशन गदर फेम अनिल शर्मा कर रहे हैं। यह एक भव्य बजट की एक्शन फिल्म है, जिसके लिए सलमान विशेष रूप से जिम में कसरत कर शरीर को मजबूत बना रहे हैं।

सलमान इस फिल्म के हर पहलू पर ध्यान दे रहे हैं। फिलहाल कलाकारों का चयन किया जा रहा है। सवाल नायिका का है। अनिल शर्मा प्रियंका चोपड़ा को लेना चाहते हैं, लेकिन सलमान नए चेहरे के पक्ष में हैं।

कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल के इस फिल्म में काम करने की खबर आई थी। कैटरीना चाहती हैं कि इसाबेल पहले अपनी पढ़ाई पूरी करें, फिर अभिनय के क्षेत्र में आए। इस तरह इसाबेल का नाम खारिज हो गया।

अब ब्रूना अब्दुल्ला के नाम की चर्चा है। सूत्रों के मुताबिक सलमान, ब्रूना के पक्ष में हैं, सिर्फ अनिल शर्मा की सहमति की देर है। अगर ब्रूना को चुना जाता है तो तीनों खान नई नायिका के साथ काम करेंगे। शाहरुख ‘रब ने बना दी जोड़ी’ और आमिर ‘गजिनी’ में नई नायिका के साथ काम कर रहे हैं।

मिथुन चक्रवर्ती को भी ‘वीर’ फिल्म के लिए चुन लिया गया है। वे फिल्म में सलमान के पिता की भूमिका निभाएँगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi