Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मलाइका अरोरा खान लकी हैं साजिद के लिए

Advertiesment
हमें फॉलो करें फिल्म निर्देशक साजिद खान
, सोमवार, 12 मार्च 2012 (10:47 IST)
PR
मलाइका अरोरा खान का कहना है कि वे ‘हाउसफुल 2’ में आइटम सांग करने के लिए इसलिए राजी हुई हैं क्योंकि फिल्म के निर्देशक साजिद खान उन्हें अपने लिए बेहद लकी मानते हैं। मलाइका ने साजिद द्वारा निर्देशित ‘हे बेबी’ और ‘हाउसफुल’ में काम किया था और दोनों ही फिल्म सफल रही। तब से साजिद अपने लिए मलाइका को भाग्यशाली मानते हैं इसलिए उन्हें मलाइका ना नहीं कह सकी।

‘हाउसफुल 2’ में मलाइका पर ‘अनारकली डिस्को चली’ नामक आइटम नंबर फिल्माया गया है और इसमे मलाइका गजब की खूबसूरत लग रही हैं। मलाइका का कहना है कोरियोग्राफर फराह खान और उन्होंने इस बात का पूरा ध्यान रखा है कि यह गीत ‘मुन्नी बदनाम हो गई’ से बिलकुल हटकर नजर आए और इसमें वे कामयाब भी रहे हैं। मलाइका का मानना है कि ‘मुन्नी’ की इमेज से बाहर निकलना उनके लिए थोड़ा मुश्किल है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि अब लोग उन्हें अनारकली के रूप में पहचानेंगे।

दबंग के बाद मलाइका के पास आइटम नंबर के ढेर सारे प्रस्ताव आए थे, लेकिन उन्होंने उनमें रूचि नहीं दिखाई। मलाइका का कहना है कि जब तक उन्हें ऑफर एक्साइटिंग नहीं लगता वे हां नहीं कहती।

मलाइका द्वारा निर्मित ‘दबंग 2’ की शूटिंग आरंभ हो गई है। मलाइका का कहना है कि वे सक्रिय निर्माता हैं और दबंग 2 के लिए वे अपनी पूरी जिम्मेदारी निभा रही हैं। उनके पति अरबाज खान निर्देशक के रूप में इस फिल्म के जरिये अपना करियर आरंभ करने जा रहे हैं इसलिए वे अरबाज की ज्यादा से ज्यादा मदद करना चाहती हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi