Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

माही बनीं सेक्सी पॉलिटिशियन

Advertiesment
हमें फॉलो करें माही गिल
बॉलीवुड में आमतौर पर महिला पॉलिटिशियन को काफी सादगीपूर्ण तरीके से दर्शाया जाता रहा है, लेकिन अपनी बहुचर्चित फिल्म ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स’ में तिग्मांशु धुलिया ने अपनी अय्याश बहू माही गिल के जरिए यह चेहरा बदलने की शानदार कोशिश की है।

PR

'साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स’ में माही गिल हवेली की बड़ी किंतु अय्याश बहू का किरदार निभा रही हैं। एक तरफ जहां अपने पति को पाने के लिए वह अय्याशी के सारी हदें तोड़ती है, वहीं दूसरी तरफ वह खतरनाक, सत्तालोलुप तथा महत्वाकांक्षी है।

इस रोल के बारे में माही का कहना है कि ‘माधुरी अपने पति से बहुत प्यार करती है और उसे पाने के लिए हर वो काम करती है जो लोगों की नज़र में गलत है। एक तरफ जहां उसमें ढेर सारा इमोशन है वहीं दूसरी तरफ उसमें गुस्सा है, कुछ हासिल करने का जज्बा है।

इसके लिए वह शराब पीती है, गैर मर्द से संबंध रखती है और राजनीति में आती है। वैसे फिल्म के ट्रेलर के ज़रिए सेक्सी माही की पॉलिटिकल अदा को दर्शकों ने देखा भी और सराहा भी। हो भी क्यों न यह पहला मौका है जहां माही जैसी सेक्सी पॉलिटिशियन का सामना दर्शकों से हुआ है। सो अगली बार अगर किसी महिला पॉलिटिशियन को माही के नक्शे कदम पर चलते देखें तो चौंकिएगा मत।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi