मुझे सितारों की जरूरत नहीं : विक्रम भट्ट
फिल्मकार विक्रम भट्ट की ताजा फिल्म ‘शापित’ भले ही बॉक्स ऑफिस पर लोगों को ज्यादा डरा न पाई हो, लेकिन इससे भट्ट का आत्मविश्वास जरा भी कम नहीं हुआ है। भट्ट का मानना है कि वे अब भी बिना सितारों के काम कर सकते हैं।‘1920’ और ‘शापित’ के बाद भट्ट के बारे में माना जाता है कि वे नए चेहरों के साथ काम करते हैं। इस बारे में उनका कहना है कि नए चेहरों के साथ काम करना आसान है, बजाए सितारों की उपलब्धता के लिए लंबा इंतजार करने के।भट्ट ने कहा ‘‘मेरा मानना है कि कई फिल्में सितारों के बिना नहीं बन सकतीं, लेकिन कड़वा सच यह है कि जो उपलब्ध हैं, वह बिकते नहीं हैं और जो बिकते हैं, वह उपलब्ध नहीं हैं।’’ उन्होंने कहा ‘‘ऐसे में फिल्मकार के लिए सबसे अच्छा विकल्प खुद को ब्रांड बनाना है। जहाँ तक हॉरर फिल्मों की बात है, मेरा मानना है कि विक्रम भट्ट एक ब्रांड नेम है। जब तक मुझमें यह क्षमता है, मुझे किसी सितारे की जरूरत नहीं है।’’‘शापित’ से उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल ने बड़े पर्दे पर कदम रखा है, लेकिन यह फिल्म वैसा कमाल नहीं दिखा सकी, जैसा ‘राज’ और ‘1920’ ने दिखाया था।(भाषा)