प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनोट के बीच अपनी आने वाले फिल्म ‘कृष 3’ को लेकर जोरदार बहस छिड़ गई है। फिल्म में काम कर रही कंगना जहां खुद को कृष 3 की दूसरी हीरोइन नहीं कहलाना चाहतीं, वहीं प्रियंका ने जोर देकर कहा है कि वे ही कृष 3 की हीरोइन हैं।
PR
प्रियंका के साथ फिल्म में आने के ऑफर को कई अभिनेत्रियों ने ठुकरा दिया था। कृष 3 में कंगना द्वारा निभाए गए इस रोल के लिए जैकलिन फर्नांडिस और चित्रांगदा सिंह से भी बात की गई थी, लेकिन उन्होंने प्रियंका के सामने काम करने की बजाए फिल्म से किनारा करने में ही अपनी भलाई समझी।
बॉलीवुड में ऐसा मौका कम ही आता है जब प्रियंका जैसी सुपरस्टार को खुद अपने हीरोइन होने का अहसास कराना पड़े। कंगना के रोल के बारे में बात करते हुए प्रियंका ने कहा कि कई अभिनेत्रियों से इस रोल के लिए बात की गई थी। कंगना का किरदार कमाल का है। मैं रितिक की पत्नी का किरदार निभा रही हूं। मैं फिल्म की हीरोइन हूं।
प्रियंका मानती हैं कि कंगना का किरदार भी बेहद दिलचस्प है। उन्होंने कहा कि अगर मुझे वह रोल मिलता तो मैं जरूर करती। मुझे खुशी है कि कंगना यह किरदार निभा रही हैं। उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है।