Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रमेश सिप्पी के जन्मदिन पर रोहन-भूषण का अनोखा तोहफा

Advertiesment
हमें फॉलो करें रमेश सिप्पी
खबर मिली है कि फिल्म 'नौटंकी साला' के निर्देशक रोहन सिप्पी और को-प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने मिलकर फिल्म के पोस्टर की रिलीज़ डेट 23 जनवरी तय की है जो प्रोड्यूसर-डायरेक्टर रमेश सिप्पी का जन्मदिन भी है।

सुनने में यह भी आया है कि फिल्म के पोस्टर रिलीज़ के साथ ही उन्होंने रमेश सिप्पी के लिए एक सरप्राइज़ स्किट रखा है जो कुणाल रॉय कपूर और आयुष्मान खुराना मिलकर प्रस्तुत करेंगे। इसके लिए रोहन और भूषण ने मिलकर एक विशाल होर्डिंग बनाने की योजना बनाई है जिसमें ऊपर कुणाल रॉय कपूर होंगे और नीचे आयुष्मान खुराना खडे होंगे।

दोनों मिलकर रमेश सिप्पी के लिए शोले की नौटंकी प्रस्तुत करेंगे जहां धर्मेन्द्र शराब पीकर पानी की टंकी पर चढ जाते हैं और गांववालों को आत्महत्या करने की धमकी देते हैं। उस सीन में स्पेशियली अमिताभ का ‘नौटंकी साला’ कहना उस स्किट की जान होगी।

दरअसल, रोहन और भूषण दोनों की यह दिली इच्छा थी कि वे रमेश सिप्पी के जन्मदिन पर उन्हें कुछ ऐसा तोहफा दें जो नया और अनोखा हो सो वे इस इनोवेटिव आइडिया के साथ आए। फिल्म ‘नौटंकी साला’ में आयुष्मान खुराना और कुणाल रॉय कपूर के अलावा पूजा साल्वी तथा एवलिन शर्मा मुख्य भूमिका में हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi