Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लारा दत्ता को कॉमेडी पसंद

हमें फॉलो करें लारा दत्ता को कॉमेडी पसंद
IFM
पार्टनर, भागमभाग और डू नॉट डिस्टर्ब के बाद लारा दत्ता एक और कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल’ में नजर आने वाली हैं। लारा को कॉमेडी फिल्में पसंद हैं इसलिए उनकी कोशिश रहती है कि वे ज्यादा से ज्यादा इस तरह की फिल्में करें।

लारा मानती हैं कि दर्शक हास्य फिल्में ज्यादा पसंद करते हैं। थिएटर में वे रिलैक्स होने आते हैं। चंद घंटे सारी मुसीबतों को भूल हँसना चाहते हैं। इसलिए कॉमेडी फिल्मों से बेहतर विकल्प उनके सामने और कोई नहीं है। हर उम्र और वर्ग के दर्शकों को हँसाने वाली फिल्में अच्छी लगती हैं।

भले ही वे लगातार कॉमेडी फिल्में कर रही हैं, लेकिन लारा दावा करती हैं कि इन सभी फिल्मों में उनके रोल एक जैसे नहीं हैं। कोई-सी भी फिल्म उठा ‍लीजिए लारा का किरदार हटकर मिलेगा।

‘हाउसफुल’ में लारा एक गुजराती लड़की बनी हैं। लड़की को गुजराती बनाने का सुझाव लारा ने ही दिया था। इस खूबसूरत एक्ट्रेस को निर्देशक साजिद खान ना नहीं कह पाए। फिल्म में लारा कैसिनो में काम करती हुई नजर आएँगी। प्यार होते ही वे शादी कर लेती हैं और अब चाहती हैं कि अहमदाबाद में रहने वाले उनके पिता भी उनके पति को स्वीकार कर लें।

लारा के अलावा जिया खान और दीपिका पादुकोण जैसी हॉट एक्ट्रेस भी फिल्म में हैं, लेकिन लारा को किसी से डर नहीं है। साजिद पर उन्हें पूरा भरोसा है। फिल्म में उनके पसंदीदा हीरो अक्षय कुमार भी हैं।

पूरी यूनिट इस फिल्म की शूटिंग के दौरान धमाल करती थीं, लेकिन लारा थोड़ी खामोश रहती थीं। अक्षय ने भी कहा था कि लारा कम बोलती हैं, लेकिन लारा का कहना है कि सेट पर अक्षय ही इतना बोलते हैं कि दूसरे को बोलने का अवसर ही नहीं मिलता।

‘ब्लू’ में सेक्सी नजर आने वाली लारा इस फिल्म में भी बिकनी में दिखाई देंगी। लारा को इस पर कोई ऐतराज नहीं है। उनका मानना है कि बिकनी को लेकर जबरदस्ती हौव्वा बनाया जाता है। समुद्र किनारे एक आधुनिक लड़की बिकनी ही पहनेंगी।

’हाउसफुल’ से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक फिल्म में दीपिका, जिया और लारा तीनों बिकनी में नजर आएँगी और उनमें सबसे हॉट और सेक्सी लारा ही लगी हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi