Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सन्नी लियोन अनुष्का से पिछड़ी

हमें फॉलो करें सन्नी लियोन अनुष्का से पिछड़ी
, गुरुवार, 27 मार्च 2014 (16:53 IST)
सनी लियोन के लिए यह खबर निराशा लेकर आई है कि उनसे ज्यादा अनुष्का शर्मा को खोजा गया है। जबकि आलम यह था कि सनी ने बड़े-बड़े हीरो को पछाड़ दिया था और वे सबसे ज्यादा सर्च की गई थी। एक वेबसाइट ने दिसम्बर और जनवरी के महीनों के आधार पर कहा है कि भारत हीरो में सलमान खान और हीरोइन में अनुष्का शर्मा को ज्यादा खोजा गया है। सनी से जुड़े सूत्र इस बात को खारित करते हुए कहते हैं कि ये आंकड़े महज दो माह के हैं। जब सनी साल भर सबसे आगे रही तो दो माह की बात करना फिजूल है। उनका ये भी कहना है कि सर्वेक्षण में कई बातें स्पष्ट नहीं हैं और कैटरीना, करीना, प्रियंका जैसी अभिनेत्रियां पीछे रह गईं तो ये बात भी हजम नहीं होती। गौरतलब है कि सनी लियोन भारतीयों में बेहद लोकप्रिय हैं और उनकी पोर्न फिल्म और हॉट फोटो देखने के लिए उनका नाम खूब सर्च किया जाता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi