सलमान खान भी हैं बॉडीगार्ड
बॉडीगार्ड केवल वही नहीं होता जो वर्दी पहन अपने मास्टर के लिए अपनी जान जोखिम में डालता है। बॉडीगार्ड तो हर व्यक्ति होता है क्योंकि अपने परिवार और दोस्तों की रक्षा के लिए वह हमेशा तत्पर रहता है। सलमान अपनी फीमेल को-स्टार, दोस्त और परिवार के लिए हमेशा एक मजबूत रक्षक के रूप में नजर आते हैं और एक तरह से वे अपने उनके लिए बॉडीगार्ड का काम करते हैं।
15
वर्षों से सलमान के बॉडीगार्ड शेरा कहते हैं ‘सलमान भाई अपने परिवार के प्रति बेहद प्रोटेक्टिव हैं और उन्हें हर मुसीबत से बचाने की कोशिश करते हैं।‘ हाल ही में ‘बॉडीगार्ड’ फिल्म के लिए एक गाना कैटरीना कैफ पर फिल्माया गया। सेट पर मौजूद सूत्र ने हमें बताया ‘सलमान भाई जिस तरह से कैटरीना का ध्यान रख रहे थे, वो इस बात का प्रतीक है कि वे अपने नजदीकी लोगों को कितना चाहते हैं। कैटरीना की सुरक्षा को लेकर वह बेहद चौकन्ने थे। दंबग के निर्देशक अभिनव कश्यप और सल्लू के भाई अरबाज खान का जब विवाद हुआ तब सलमान फौरन अपने भाई के पक्ष में खड़े नजर आएं।