करीना कपूर निजी जीवन में भले ही सास-बहू के धारावाहिक देखना पसंद नहीं करती हों, लेकिन करीना को दर्शक उनकी आगामी फिल्म ‘गोलमाल रिटर्न’ में एक ऐसी भूमिका में देख सकते हैं जो दिन-रात टीवी पर सास-बहू की भूमिका देखती हैं।
सूत्रों के मुताबिक करीना के किरदार का नाम भी एकता है और इस भूमिका में उन्होंने गजब की कॉमेडी की है। करीना ने ऐसा किरदार शायद ही पहले निभाया हो। यह फिल्म अक्टूबर में प्रदर्शित होगी।
अक्टूबर में करीना की एक और फिल्म ‘बिल्लो बार्बर’ भी प्रदर्शित होने वाली है। इस फिल्म में करीना पर सिर्फ एक गाना फिल्माया गया है। फिल्म से जुड़े लोगों के अनुसार करीना का गाना फिल्म का मुख्य आकर्षण है। इस गाने को लोग उसी तरह याद करेंगे जैसे ‘डॉन’ के गाने को करते हैं।
करीना के प्रशंसकों को अक्टूबर का इंतजार है।