Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सीसीएल की लांचिंग के लिए जमीं पर उतरे सितारे (देखिए फोटो)

Advertiesment
हमें फॉलो करें सीसीएल
PR


क्रिकेट सिनेमा और सेलिब्रिटी से जुड़े सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) के तीसरे संस्करण की हसीन रात की शानदार शुरुआत हुई। इस दौरान बॉलीवुड के कई सितारे मंच पर मौजूद थे। लीग में शामिल मुंबई हीरोज टीम के खिलाड़ी सलमान खान, सुनील शेट्‍टी, रितेश देशमुख भी मंच पर उपस्थित थे।

webdunia
PR


समारोह की शुरुआत श्रीलंका के मशहूर क्रिकेटर सनथ जयसूर्या और चित्रांगदा के साथ हुई। उसके बाद रितेश ने होस्टिंग की जिम्मेदारी संभाली। हालांकि चित्रांगदा को लेकर रितेश थोड़े कंफ्यूज्ड नजर आए लेकिन उस कंफ्यूज़न को भी रितेश ने इस अंदाज में दर्शाया जिसे दर्शको ने काफी इंजॉय किया।

अगले पन्ने पर सलमान और कैटरीना की मस्ती


webdunia
PR


रितेश ने होस्टिंग की ज़िम्मेदारी अकेले उठाते हुए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और सीसीएल की सभी टीम और उनके कैप्टंस से दर्शकों को रूबरू करवाया। कैटरीना कैफ ने मंच पर अपने जलवे बिखेरे।

webdunia
PR


इनमें आठों टीम के कैप्टन वेंकटेश, मोहन लाल, विशाल, सुनील शेट्टी, रितेश देशमुख, मनोज तिवारी, जीत तथा सुदीप शामिल थे। सलमान भी कहां पीछे रहने वाले थे, उन्होंने भी मंच पर गानों पर परफार्म किया।

अगले पन्ने पर बिपाशा, साइमंड्‍स की बाहों मे


webdunia
PR


गौरतलब है कि पिछली बार ी तुलना में इस साल सीसीएल में दो और नई टीम शामिल हुई है जिनमें वीर मराठी और भोजपुरी दबंग शामिल हैं। एंड्र्यू साइमंड्‍स ने सेक्सी बेब बिपाशा के साथ उनके ‘लकी बॉय’ बन जमकर ठुमके लगाए बल्कि बिपाशा के साथ उपस्थित दर्शकों की वाह-वाही भी लूटी। सिर्फ यही नहीं, बिपाशा ने तो एंड्र्यू की इस अदा पर फिदा होते हुए उन्हें बॉलीवुड में आने का न्योता भी दे दिया।

webdunia
PR


बॉलीवुड की अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने सीसीएल की ट्रॉफी का अनावरण किया

अगले पन्ने पर भारती की हॉट अदा


webdunia
PR


अपनी कॉमेडी से गुदगुदाने वाली भारती सिंह अब अवॉर्ड समारोह में दर्शकों की पसंद बन गईं हैं। यहां उन्होंने अपने लुक से सभी का मनोरंजन किया।

webdunia
PR


सितारों से जुड़ी सीसीएल की इस खूबसूरत रात को और हसीन बनाने के लिए इसमें शामिल हुई थीं मशहूर एक्ट्रेस श्रीदेवी अपने पति और मशहूर फिल्मकार बोनी कपूर और अपनी दोनों बेटियों के साथ। इसके अलावा सोहेल खान, कैटरीना कैफ, रितेश की पत्नी और एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा, श्रुति हसन, राणा और चरण तेज ने इस रात को और जादुई बना दिया था।

अगले पन्ने पर सीसीएल में भोजपुरी स्टार्स


webdunia
PR


कंगना राणावत मुम्बई हीरोज़ की ब्रांड एम्बेसेडर हैं। कंगना राणावत के साथ चित्रांगदा सिंह और सोनाक्षी सिन्हा भी मुम्बई हीरोज़ की ब्रांड एम्बेसेडर हैं। इस बार सीसीएल में भोजपुरी स्टार्स भी बल्ला थामे मैदान पर नजर आएंगे। रवि किशन, मनोज तिवारी, श्वेता तिवारी जैसे सितारों ने मंच पर अपना जलवा दिखाया।

webdunia
PR


आयुष्मान और रितेश ने कंगना राणावत को मंच पर बुलाया और खूब धमाल किया। सीसीएल प्रेमियों के लिए सीसीएल का पहला मैच 9 फरवरी को कोची में खेल जाएगा जिसका सीधा प्रसारण स्टार प्लस पर शाम 6 बजे होगा।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi